गाजियाबाद। सीबीएसई क्लस्टर ब्वॉयज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के विद्यार्थियों ने कई पदक जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन बड़ौत में 11 से ...
गाजियाबाद। सीबीएसई क्लस्टर ब्वॉयज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के विद्यार्थियों ने कई पदक जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन बड़ौत में 11 से 14 अगस्त के बीच हुआ। इसमें डीपीसएजी मेरठ रोड के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 12वीं के ओम चौधरी ने अंडर-19 डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं, 12वीं के ही आदित्य यादव ने अंडर-19 हाई जंप प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। 9वीं के प्रियांश सांगवान ने अंडर-17 हाई जंप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। कोच कपिल ने खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारे विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, विद्यार्थियों की उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्या प्रीति वासन ने शुभकामनाए दीं और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनी की।
ليست هناك تعليقات