दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को सैकड़ों छात्रों ने शिक्षक कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के विरोध में ...
दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को सैकड़ों छात्रों ने शिक्षक कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि सरकार ने पुलिस भेजकर छात्रों को पिटवाया है. साथ ही साथ आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गई है.
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने रात में पुलिस भेजकर SSC छात्रों के आंदोलन को कुचलने की कोशिश की है. ये सरासर गलत है, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. छात्र पिछले कई महीनों से SSC में सुधार की मांग कर रहे हैं. जब उनकी नहीं सुनी गई तो मजबूरन वो दिल्ली में धरना देने आए.
उसने कहा कि मोदी सरकार से ये बर्दाश्त न हुआ और पुलिस भेजकर छात्र और छात्राओं को बुरी तरह पिटवा दिया. सरकार को छात्रों की बात सुननी ही होगी. SSC से जुड़ी उनकी मांग जायज है.
‘पुलिस ने जबरन हटाया’
छात्रों के मुताबिक, पुलिस ने उन्हें जबरन प्रदर्शन स्थल से हटाने की कोशिश की. वहीं, पुलिस के हस्तक्षेप करने पर प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल से भागते देखे गए. कुछ प्रतिभागियों ने भर्ती में कुप्रबंधन का भी आरोप लगाया और परीक्षा प्रक्रिया में प्रशासनिक विफलताओं और पारदर्शिता की कमी की ओर इशारा किया. हालांकि, पुलिस ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘लगभग 1,500 प्रदर्शनकारी रामलीला मैदान में जमा हुए. इनमें से लगभग 100 ने बार-बार अनुरोध और सूचना के बावजूद निर्धारित समय के बाद जाने से इनकार कर दिया. 44 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि अन्य तितर-बितर हो गए.
भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर उठे सवाल
इस विरोध प्रदर्शन ने एक बार फिर भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे की ओर ध्यान खींचा है. प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि छात्रों के नेतृत्व वाला यह आंदोलन न केवल बढ़ते असंतोष को दर्शाता है, बल्कि एसएससी परीक्षाओं के संचालन और परिणामों की प्रक्रिया के तरीके को लेकर गहरी निराशा भी दर्शाता है. छात्र महा आंदोलन के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन ने ऑनलाइन गति पकड़ी. साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर किए गए विजुअल्स में धरना स्थल पर भारी भीड़ दिखाई गई.
ليست هناك تعليقات