राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एकबार फिर झमाझम बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में जोरदार बारिश नहीं देखी ...
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एकबार फिर झमाझम बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में जोरदार बारिश नहीं देखी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में झमाझम बारिश के लिहाज से जुलाई का महीना बेहतर रहा है। जुलाई के महीने में दिल्ली में भारी बारिश के चार दौर देखे गए हैं। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में इस हफ्ते फुहारें पड़ती रहने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहने। दोपहर और शाम के दौरान कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में कल यानी बुधवार को सुबह के समय भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने 6 अगस्त को भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते यानी 11 अगस्त तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। मौसम विभाग ने 7 और 8 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 7 और 8 अगस्त को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ फुहारें या हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 9, 10 और 11 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। इन तीनों ही दिन दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो दिल्ली वालों के लिए इस हफ्ते बादल छाए रहने और बारिश के चलते मौसम सुहाना रहने का अनुमान है।
ليست هناك تعليقات