कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला की हत्या मंगलसूत्र के लिए कर दी गई. यह घटना चिक्कबल्लापुर ...
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला की हत्या मंगलसूत्र के लिए कर दी गई. यह घटना चिक्कबल्लापुर जिले के गौरीबिदनूर तालुक के नामगोंडलू गांव के पास हुई. मृतक की पहचान अर्चना (27) के रूप में की गई है. हत्या के आरोपियों का नाम राकेश और उसके दोस्त नवीन, निहारिका, अंजलि हैं.
आंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले के हिंदूपुर की रहने वाली अर्चना अपने खाली समय में शादियों में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थीं. अर्चना शादीशुदा थीं और उनके दो बच्चे हैं. अर्चना 14 अगस्त कोदोस्तों के साथ चिक्काबल्लापुर स्थित ईशा फाउंडेशन जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. अर्चना का शव 17 अगस्त को चिक्कबल्लापुर जिले के गौरीबिदनूर तालुक के नामगोंडलू गांव के पास मिला था.
दो आरोपी किए गए गिरफ्तार
इस हत्या के मामले में मनचेनहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलुरु में ऑटो चलाने वाले ड्राइवर राकेश और उसकी प्रेमिका अंजलि को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो एक भयानक राज खुला. ऑटो चालक राकेश मूल रूप से चिक्कबल्लापुर जिले के गौरीबिदनूर तालुका के विरुपासांद्रा का निवासी है.
ऑटो चलाने से पहले, राकेश गौरीबिदनूर के हिंदूपुर में शादी वाले घरों में रसोइए का काम करता था. उसी दौरान उसकी मुलाकात अर्चना से हुई, जो शादी वाले घरों में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी. दोनों दोस्त थे. हाल ही में अर्चना ने राकेश को वीडियो कॉल पर बात की थी, तभी राकेश की नजर अर्चना के सोने के मंगलसूत्र पर पड़ी थी.
ऑटो जब्त होने के डर से गहने चुराने का सोचा
राकेश ने फाइनेंस से लोन लेकर एक ऑटो खरीदा था और पिछले तीन महीनों से उसकी ईएमआई नहीं चुकाई थी. ऑटो जब्त होने के डर से राकेश ने अर्चना का मंगलसूत्र चुराने का सोचा. फिर उसने यह बात अपनी दूसरी गर्ल फ्रेंड निहारिका को बताई, जो बेंगलुरु के मारुथाहल्ली में एक पीजी में रहती थी. निहारिका ने यह बात अपनी करीबी दोस्त अंजलि को बताई.
इसके बाद अंजलि ने अपने एक और दोस्त नवीन को इस बारे में बताया और उससे राकेश का साथ देने को कहा. फिर राकेश ने अर्चना को फोन करके ईशा फाउंडेशन चलने को कहा. अर्चना राकेश की बात मान गई. फिर नवीन, राकेश और अंजलि पीजी मालिक की गाड़ी लेकर हिंदूपुर पहुंचे और अर्चना को वहां बिठाकर दिन भर घुमाते रहे.
गाड़ी में की हत्या
शाम को उन्होंने गाड़ी में ही अर्चना का गला ओढ़नी से घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी. फिर उन्होंने अर्चना का मंगलसूत्र चुरा लिया और उसकी लाश नामगोंडलू गांव के पास फेंककर भाग गए. मंचेनहल्ली थाना पुलिस ने राकेश और अंजलि को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस निहारिका और नवीन की तलाश कर रही है.
ليست هناك تعليقات