नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जीटीबी नगर के किंग्सवे कैंप स्थित राजन बाबू टीबी अस्पताल में नेत्र रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ ...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जीटीबी नगर के किंग्सवे कैंप स्थित राजन बाबू टीबी अस्पताल में नेत्र रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में पहले संचालित नेत्र रोग विभाग (आई डिपार्टमेंट) को अब बंद कर दिया गया है। इस विभाग की ओपीडी को राजन बाबू टीबी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में ओपीडी तो चल रही है, लेकिन दवाई नहीं होने के कारण उन्हें बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। वहीं, अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि शिफ्टिंग प्रक्रिया के कारण दवाइयों की आपूर्ति में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन जल्द ही यह समस्या हल कर ली जाएगी।
मरीजों ने प्रशासन से तत्काल दवाइयों की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि उनकी परेशानी कम हो सके।
ليست هناك تعليقات