राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक्सक्लूसिव स्टारडम अवार्ड्स 2025 में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गांव नावागांव से निकलकर राष्ट्र...
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक्सक्लूसिव स्टारडम अवार्ड्स 2025 में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गांव नावागांव से निकलकर राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले डॉ. हेमशंकर जेठमल साहू को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके लंबे समय से समाज के लिए किए जा रहे निःस्वार्थ कार्यों का प्रमाण है।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) के लोअर ग्राउंड फ्लोर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में भारत और नेपाल के कुल 19 प्रतिभागियों को अलग-अलग क्षेत्रों में सम्मानित किया गया। डॉ. साहू Social Service Category में अवार्ड प्राप्त करने वाले अकेले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी थे। टीवी अभिनेत्री नवीना बोले ने मंच पर उनके योगदान की सराहना की और कहा कि डॉ. साहू ने सीमित संसाधनों के बावजूद समाज की भलाई और सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।
डॉ. साहू All Voluntary Association Foundation के चेयरमैन हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, किसानों की समस्याओं के समाधान एवं पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उनके प्रयासों से कई गांवों में शिक्षा जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण कार्यक्रम और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल सफल रही।
ليست هناك تعليقات