Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी निवासी एओए से परेशान, धारा 12D के तहत लगाई अर्जी

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी के निवासियों ने एओए की कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर डिप्टी रजिस्ट्रार के यहाँ धारा 12D क...


 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी के निवासियों ने एओए की कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर डिप्टी रजिस्ट्रार के यहाँ धारा 12D के तहत अर्जी लगाई है। निवासियों का आरोप है कि एओए ने बिना जीबीएम बुलाए जबरन सोसाइटी पर कब्जा कर लिया और मनमानी तरीके से काम कर रही है।



निवासी आशीष अनन के अनुसार सोसाइटी में लगभग 3 करोड़ रुपये के अधूरे काम पेंडिंग हैं और उतनी ही राशि का आईएफएमएस फंड भी बिल्डर से एओए को नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि एओए ने 6 जुलाई को बाउंसर और पुलिस की मदद से बिल्डर स्टाफ को सोसाइटी से बाहर कर दिया, जिसके बाद बिल्डर ने खुद को जिम्मेदारी से अलग कर लिया।




निवासी हिमांशु सक्सेना ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रेशन में गलत दस्तावेज लगाए गए हैं, जिसकी जांच डिप्टी रजिस्ट्रार को सौंपी गई है। वहीं मुकुल मिश्रा ने बताया कि एओए मेड से कार्ड के नाम पर दोबारा वसूली कर रही है।


निवासी आशीष कुलकर्णी और आनंद सिंह ने बताया कि एक टावर की लिफ्ट में आपत्तिजनक निशान बने हुए हैं, जिसकी शिकायत 1090 पर दर्ज कराई गई है। बेसमेंट और सफाई की स्थिति भी बदतर बताई जा रही है।


नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान और निवासी दीपक दुबे ने कहा कि एओए की मनमानी, बिल्डर की उपेक्षा और प्राधिकरण के उलझे फैसलों के कारण निवासी परेशान हैं और अब न्यायालय की शरण लेने की योजना बना रहे हैं।





ليست هناك تعليقات