Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सीबीएसई क्लस्टर 4 ईस्ट जोन खो-खो प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को मिला सम्मान

 इटावा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 4 ईस्ट जोन खो-खो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में ...



 इटावा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 4 ईस्ट जोन खो-खो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग की बालक-बालिकाओं की टीमें शामिल हुईं।


अंडर-14 बॉयज में पंडित बाबूराम पांडे स्कूल दिबियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंडर-14 गर्ल्स में श्री बृजलाल यादव मेमोरियल स्कूल विजेता रहा। इसी तरह अंडर-17 बॉयज वर्ग में संत विवेकानंद स्कूल इटावा ने बाजी मारी, जबकि अंडर-17 गर्ल्स में सेंट क्लेयर्स स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया।


पुरस्कार वितरण समारोह में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता एस.के. सैनी सहित कई शिक्षा संस्थानों के प्राचार्यों एवं अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट और शील्ड प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


सीबीएसई ऑब्जर्वर आदिल मिर्जा और केकेएफआई अधिकारियों की देखरेख में सभी मैच निर्विवाद संपन्न हुए। आयोजन के लिए डॉ. कैलाश चंद्र यादव को विशेष धन्यवाद दिया गया।




ليست هناك تعليقات