Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

श्रीनगर में तैनात BSF का जवान लापता, छुट्टी के लिए किया था अप्लाई

  जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात एक बीएसएफ जवान गुरुवार को लापता हो गया. सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ जवान 31 जुलाई की देर रात बटालियन मुख्य...

 


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात एक बीएसएफ जवान गुरुवार को लापता हो गया. सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ जवान 31 जुलाई की देर रात बटालियन मुख्यालय से लापता हो गया. जवान का नाम सुगम चौधरी बताया जा रहा है.


पंथाचौक स्थित 60वीं बटालियन के सदस्य सुगम चौधरी की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आस-पास के इलाकों में व्यापक प्रयासों के बावजूद, जवान का शुक्रवार तक भी कोई पता नहीं चल पाया है. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.


कहां गायब होगया जवान?


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जवान के लापता होने में कोई देशविरोधी एंगल नहीं है. 60वीं बटालियन का एक जवान शायद किसी निजी कारण से अपने घर भाग गया होगा. हालांकि, पंथाचौक में तैनात 60वीं बटालियन के सदस्य, बीएसएफ जवान उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.


गुमशुदगी की रिपोर्ट की गई दर्ज


अधिकारियों ने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. वहीं, दूसरी तरफ यह उम्मीद की जा रही है कि जवान अपने घर गया होगा. इसी के चलते आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उसने अपने परिवार से बात की है और हमें उम्मीद है कि उसके घर पहुंचने पर उसका परिवार हमें सूचित करेगा.


आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन तेज


जवान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद, सुरक्षा बलों की ओर से चलाए जा रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों के बीच हुई है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव चलाया गया. तीन आतंकवादियों को इस ऑपरेशन के तहत ढेर किया गया.


सुरक्षा बलों के अनुसार, पिछले 100 दिनों में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सहित 12 आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गए आतंकवादियों में से 6 की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादियों के रूप में हुई है, जबकि बाकी 6 स्थानीय रूप से भर्ती किए गए आतंकवादी थे जो हाल के आतंकवादी हमलों में शामिल थे.






ليست هناك تعليقات