गुरुग्राम से सजगता और इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां ट्रैफिक पुलिस के एक सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) की सतर्कता ...
गुरुग्राम से सजगता और इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां ट्रैफिक पुलिस के एक सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) की सतर्कता और समय पर दिए गए CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) ने एक कार चालक की जान बचा ली। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मेदांता अस्पताल के पास हुई, जहां पर तैनात जोनल अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने देखा कि एक कार अचानक सड़क पर आकर रुकी, लेकिन उसमें सवार कार चालक कोई हरकत करते नहीं दिखा। जिसके बाद उन्हें पूरा माजरा समझते देर नहीं लगी।
ऐसे में ASI कृष्ण कुमार बिना समय गंवाए तुरंत कार के पास पहुंचे और उन्होंने पाया कि कार चालक बेहोशी की हालत में था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने साथी पुलिसकर्मियों और राहगीरों की मदद से कार का दरवाजा खोला और चालक को बाहर निकाला। चालक की गंभीर हालत को देखते हुए एएसआई कृष्ण कुमार ने तुरंत अपने प्रशिक्षण का इस्तेमाल किया और उसे सीपीआर देना शुरू कर दिया। उन्होंने लगातार उसकी छाती को दबाया, जिससे कुछ ही देर में चालक के शरीर में हलचल हुई और उसे होश आने लगा। इसके बाद उसने इशारों में पुलिसकर्मी से रुकने के लिए कहा और खुद को ठीक बताया।
होश में आने के बाद एएसआई कृष्ण कुमार ने चालक को पानी पिलाया और आराम करने दिया, जिससे उसकी हालत स्थिर हो गई। इसी दौरान चालक के मोबाइल पर एक फोन आया, जिसे एएसआई कृष्ण कुमार ने उठाया। फोन करने वाले ने खुद को चालक का भाई बताया। एएसआई ने उसे पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद चालक के भाई ने उन्हें धन्यवाद किया। फोन पर चालक के भाई ने बताया कि कार चला रहे युवक का नाम अजीत है और वह गुरुग्राम का ही रहने वाला है।
एएसआई कृष्ण कुमार ने उसे अपनी लोकेशन बताई, जिसके कुछ देर बाद ही अजीत का भाई मौके पर पहुंच गया। उसने पुलिसकर्मी का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि सही समय पर सीपीआर देने से ही आज उसका भाई जिंदा है। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी पुलिसकर्मी के इस काम की काफी सराहना की।
पुलिस विभाग ने बताया कि यातायात पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन और सहायक पुलिस आयुक्त सत्यपाल यादव के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार आम जनता की सेवा में तत्पर हैं। एएसआई कृष्ण कुमार का यह सराहनीय कार्य दिखाता है कि पुलिसकर्मी सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि आपातकाल में लोगों की जान बचाने के लिए भी पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार हैं।
ليست هناك تعليقات