Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही, दो सोसायटियों पर 40,400 का जुर्माना

 ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर दो सोसायटियों पर कुल 40,400 रुपये का जुर्मान...


 ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर दो सोसायटियों पर कुल 40,400 रुपये का जुर्माना लगाया है।



प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत 19 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर-16 स्थित रतन पर्ल, केबी नोज, सेक्टर-16बी स्थित गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर और सेक्टर-4 की आस्था ग्रीन सोसायटियों का निरीक्षण किया। जांच में गुलशन बेलिना और निराला एस्पायर में कचरा प्रबंधन नियमों का पालन पाया गया।


लेकिन केबी नोज और आस्था ग्रीन सोसायटी में उचित प्रबंधन न मिलने पर क्रमशः 20,400 और 20,200 रुपये का जुर्माना लगाया गया। दोनों सोसायटियों को चेतावनी दी गई कि यदि आगे भी नियमों का पालन नहीं किया गया तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा।


प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरों से कूड़े का सही ढंग से निस्तारण करने की अपील करते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।




ليست هناك تعليقات