Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में प्रोवीजन स्टोर से 75 हजार की चोरी, नगदी और सामान पार

भरथना/इटावा, 23 अगस्त 2025 : कस्बा भरथना के मोहल्ला मोतीगंज में रेलवे फाटक के पास स्थित एक प्रोवीजन स्टोर में शुक्रवार रात बदमाशों ने ताला त...


भरथना/इटावा, 23 अगस्त 2025 : कस्बा भरथना के मोहल्ला मोतीगंज में रेलवे फाटक के पास स्थित एक प्रोवीजन स्टोर में शुक्रवार रात बदमाशों ने ताला तोड़कर करीब 75 हजार रुपये का सामान और नगदी चोरी कर ली।


दुकानदार राकेश पोरवाल, निवासी कल्याण नगर भरथना ने बताया कि बदमाश दुकान से करीब 50 हजार रुपये मूल्य का पान मसाला, सिगरेट और अन्य सामान समेत गोलक में रखे 20 हजार रुपये ले गए। चोरी के दौरान दुकान में लगे 7 सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी बदमाश अपने साथ ले गए।


शनिवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसएसआई/कस्बा चौकी प्रभारी जय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।




ليست هناك تعليقات