Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घर; छावनी बना गांव

बिहार के सिवान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार देर शाम तलवार के काटकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. ये घटना जिले के ...


बिहार के सिवान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार देर शाम तलवार के काटकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. ये घटना जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक की है. तीन लोगों हत्या के बाद इलाके में तनाव है. इस हत्या के पीछे की वजह आपसी वर्चस्व को बतया जा रहा है. घटना के बाद दो लोगों की हालत गंभीर है, जबकि दो लोग लापता हैं.


मृतकों के नाम मुन्ना सिंह, रोहित और कन्हैया सिंह बताए जा रहे हैं. रोहित पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह का इकलौते बेटा था. वहीं रौशन और करण गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों सीवान सदर अस्पताल रेफर किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस हत्या की स्क्रिप्ट तीन दिन पहले ही लिखी जा चुकी थी. जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी का शराब का धंधा है.


ग्रामीणों ने आरोपी के घर को जला दिया


दरअसल, शुक्रवार शाम को दो दर्जन से अधिक लोग गोलबंद होकर आए और इन लोगों पर टूट पड़े. तीन लोग मौके पर ही मर गए. इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव के लोग आक्रोश में आ गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-सीवान मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा. देर रात पुलिस ने ग्रामीणों को समझा- बुझाया. फिर ग्रामीणों ने आरोपी का घर फूंक दिया.


6 थानों की पुलिस गांव में


जानकारी के अनुसार, मृत कन्हैया सिंह ने गुरुवार को सात लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद ही आरोपी पक्ष ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना डाली. बता दें कि इस घटना के बाद 6 थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इस वारदात के बाद पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं.


डीआइजी सारण निलेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से भगवानपुर हाट के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को सस्पेंड कर दिया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापा मार रही है.




ليست هناك تعليقات