बिहार के सिवान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार देर शाम तलवार के काटकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. ये घटना जिले के ...
बिहार के सिवान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार देर शाम तलवार के काटकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. ये घटना जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक की है. तीन लोगों हत्या के बाद इलाके में तनाव है. इस हत्या के पीछे की वजह आपसी वर्चस्व को बतया जा रहा है. घटना के बाद दो लोगों की हालत गंभीर है, जबकि दो लोग लापता हैं.
मृतकों के नाम मुन्ना सिंह, रोहित और कन्हैया सिंह बताए जा रहे हैं. रोहित पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह का इकलौते बेटा था. वहीं रौशन और करण गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों सीवान सदर अस्पताल रेफर किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस हत्या की स्क्रिप्ट तीन दिन पहले ही लिखी जा चुकी थी. जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी का शराब का धंधा है.
ليست هناك تعليقات