बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर मामला गरमाता जा रहा है. विपक्षी दल इस प्रक्रिया के खिलाफ लगातार मुखर हैं. राज्य क...
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर मामला गरमाता जा रहा है. विपक्षी दल इस प्रक्रिया के खिलाफ लगातार मुखर हैं. राज्य की मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा ने वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision, SIR) के निर्देश देने संबंधी चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपनी याचिका में 11 चीजों पर आयोग को घेरने की कोशिश की है.
मनोज झा के अलावा तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने भी आयोग के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया है. एडवोकेट फौजिया शकील के जरिए कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग के 24 जून के आदेश को संविधान के अनुच्छेद 14, 21, 325 और 326 का उल्लंघन होने के कारण रद्द किया जाना चाहिए.
ليست هناك تعليقات