Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

जिस बेटे को लिया था गोद, उसी की बीवी ने सास को पूरी रात सड़क पर तड़पता छोड़ा, मौत के बाद सुनाई ये कहानी

  उत्तर प्रदेश के अयोध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में बहुत वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को रात के अंधेरे में सड़क पर बेस...

 


उत्तर प्रदेश के अयोध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में बहुत वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को रात के अंधेरे में सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया गया था. रातभर दर्द से तड़पने के बाद महिला की मौत हो गई थी. ये घटना दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के पास से सामने आई थी. वायरल वीडियो में दो महिलाएं और एक युवक नजर आया था, बुजुर्ग महिला को ई-रिक्शा से लेकर आए थे और सड़क पर छोड़कर चले गए थे. अब पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में ले लिया है.


दोनों महिला और युवक की पहचान भी हो गई है. दोनों में से एक महिला बुजुर्ग की बहू थी. 80 की बुजुर्ग महिला को उनकी बहू ने इसलिए सड़क पर छोड़ दिया था. क्योंकि महिला को कैंसर था. ये घटना 23 जुलाई को घटी थी. बुजुर्ग महिला को सड़क पर तड़पता देख लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन अगले ही दिन महिला की मौत हो गई थी.


पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया


पुलिस ने बताया था कि महिला के गले में गंभीर चोटें थीं, जो कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बहू, दूसरी महिला और युवक का पर्दाफाश हो गया. सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस ने एक्शन लिया और तीनों को हिरासत में ले लिया. मृतक महिला की पहचान भगवती और बहू की पहचान जया सिंह के रूप हुई.


मृतक महिला की बहू ने क्या बताया?


मृतक भगवती गोंडा की रहने वाली थी. उनकी बहू जया ने बताया कि उसका पति राजू सिंह नशे का आदी है, जिसे उसके सास-ससुर ने गोद लिया था. सास 3-4 महीनों से कैंसर से पीड़ित थी, लेकिन राजू कुछ काम नहीं करता और घर का खर्चा भी नहीं उठाता. मेरे ससुर बृजलाल की पहले ही मौत हो गई थी. मैं अपनी सास की बीमारी का इलाज नहीं करा पा रही थी. इसलिए मैंने पड़ोस की एक महिला और युवक के साथ मिलकर सड़क किनारे सास को लेटा दिया था.


कैमरे में कैद हो गई थी पूरी घटना


वायरल वीडियो में जया अपनी सास को चादर से ढ़कती और सास के चेहरे को देखती हुई भी नजर आ रही है. वह तीनों रात को बुजुर्ग महिला को सड़क पर छोड़कर घर आ गए थे. महिला रातभर सड़क पर पड़ी रही और दर्द से तड़पती रही, जिस दुकान के सामने महिला को छोड़ा गया था. वहां जब सुबह दुकानदार आए तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी. दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में कैमरा लगा है, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई थी.


महिला को अस्पताल ले जाया गया था, जहां 9 घंटे भर्ती रहने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया था. अब उसकी बहू और उसके साथ युवक, महिला को भी हिरासत में ले लिया है. बहू ने बताया कि उसका पति कोई काम नहीं करता और शराब का आदी है. वह घर का खर्चा भी नहीं उठाता और सास कैंसर से पीड़ित हैं. बहू इलाज नहीं करा पा रही थी तो पड़ोसियों के साथ मिलकर उसने सास को सड़क पर छोड़ दिया था.




ليست هناك تعليقات