उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति ने शादी के चार दिन बाद ही महिला के साथ मारपीट की और फिर गुटखा ख...
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति ने शादी के चार दिन बाद ही महिला के साथ मारपीट की और फिर गुटखा खाकर जबरदस्ती उसके मुंह में थूक दिया. महिला ने बताया कि उसका पति शादी के चार दिन बाद से ही लगातार उससे दहेज की मांग कर रहा है और दहेज को लेकर उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है.
ये मामला गोरखपुर के एम्स इलाके से सामने आया है. यहां बहरामपुर की रहने वाली एक महिला की शादी एक जून को एम्स इलाके के ही कैथवलिया के रहने वाले युवक से हुई थी. महिला के पिता की पहले ही मौत हो गई थी. ऐसे में महिला की शादी उसके भाई ने कराई थी. भाई ने बहन की शादी में 5 लाख रुपये नकद, जेवरात और घरेलू सामान दिया था, लेकिन महिला के ससुराल वालों और पति को ये कम लग रहा था.
शादी के चार दिन बाद से किया प्रताड़ित
पति से तंग आकर महिला ने पुलिस में शिकायत की. महिला की शिकायत के आधार पर उनके ससुराल वालों और पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति शादी के चार दिन बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहा है. शराब पीकर घर आता है और साथ मारपीट करता है. महिला ने कहा कि एक बार पति ने पहले मारपीट की और फिर जबरदस्ती मुंह पकड़कर महिला के मुंह में गुटखा थूक दिया. इससे महिला को उल्टियां आने लगी और उसकी तबीयत भी खराब हो गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
महिला ने आगे बताया कि उसका पति मारपीट कर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है. जब महिला ने इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की तो उन्होंने बेटे को समझाने के बजाय उलटा महिला को ही दहेज के ताने दिए. ऐसे में महिला ने एक दिन अपने मायके जाना का फैसला किया और 16 जुलाई को अपने भाई के साथ मायके चली गई. इसके बाद महिला ने स्त्रीधन वापस करने की मांग करते हुए ससुराल वालों और पति के खिलाफ केस दर्ज कराया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कोई टिप्पणी नहीं