Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में कारोबारी के घर से एक करोड़ रुपए चुराकर भाग गया था रसोइया, ओडिशा से पकड़ा गया

 दिल्ली में एक कारोबारी के घर में रसोइए के रूप में काम करने वाला एक आदमी अपने साथियों के साथ मिलकर एक करोड़ से ज्यादा रुपया चुराकर भाग गया थ...


 दिल्ली में एक कारोबारी के घर में रसोइए के रूप में काम करने वाला एक आदमी अपने साथियों के साथ मिलकर एक करोड़ से ज्यादा रुपया चुराकर भाग गया था। दिल्ली पुलिस ने रसोइये को ओडिशा के बालासोर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 20 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।

दिल्ली पुलिस ने ओडिशा के बालासोर जिले से एक आदमी को गिरफ्तार किया है। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में एक कारोबारी के घर से 1.10 करोड़ रुपए की नकदी चुरा ली थी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने ओडिशा पुलिस की मदद से रविवार को 30 साल के काशीनाथ मलिक को बालासोर जिले के नीलगिरी क्षेत्र के ईश्वरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले भीमेई गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 20 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

 

पुलिस के अनुसार, काशीनाथ मलिक दिल्ली में कारोबारी के घर पर रसोइए के रूप में काम करता था, जबकि उसके दो अन्य साथी घरेलू सहायक के रूप में तैनात थे। तीनों ने मिलकर कारोबारी के घर चोरी की योजना बनाई और इस काम को अंजाम देकर दिल्ली से फरार हो गए।

काशीनाथ के दो साथियों 27 साल के अशुतोष मलिक और 30 साल के जगबन्धु मलिक को क्रमशः दिल्ली रेलवे स्टेशन और पटना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पुलिस ने 45 लाख रुपए की नकदी बरामद की।

 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस चोरी की साजिश का मुख्य षड्यंत्रकर्ता काशीनाथ था। वह दिल्ली से भागकर अपने पैतृक गांव में छिप गया था, जहां से उसे धर दबोचा गया। पुलिस अब शेष रकम की बरामदगी और यह पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है कि इस मामले में क्या और लोग भी शामिल थे।




ليست هناك تعليقات