Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, बीके शर्मा हनुमान ने दिए सफलता के चार सूत्र

  गाजियाबाद, 5 जुलाई 2025: इंदिरापुरम ब्राह्मण सभा द्वारा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात...

 



गाजियाबाद, 5 जुलाई 2025:


इंदिरापुरम ब्राह्मण सभा द्वारा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में विंडसर क्लब, वैभव खंड इंदिरापुरम में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और ब्रह्मऋषि बीके शर्मा हनुमान की उपस्थिति में 26 मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



मुख्य अतिथि सुनील शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संगति, स्वास्थ्य और खेलकूद भी सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं ब्रह्मऋषि बीके शर्मा हनुमान ने दृढ़निश्चय, आत्मविश्वास, लगन और अथक परिश्रम को सफलता के चार मंत्र बताते हुए कहा कि असंभव को संभव बनाने का नाम ही सच्ची सफलता है।



इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपने करियर और सपनों को लेकर साझा विचार रखे गए। बीके शर्मा हनुमान ने सभी को सकारात्मक सोच और अनुशासन के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।


समारोह में पंडित आरसी शर्मा, स्मिता मिश्रा, अखिल कौशिक, सुनील मुंशी, वेंकटेश तिवारी, गिरिजेश मिश्रा, संजय पांडेय, हेमंत बाजपेयी सहित कई गणमान्य अतिथि और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।





ليست هناك تعليقات