Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ उठा सकेंगे लोग, इन जगहों पर सुविधा; पूरी डिटेल

 दिल्ली में यमुना के किनारे लोग अब हॉट एयर बैलून में सवार होकर राष्ट्रीय राजधानी की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकेंगे। दिल्ली विकास प्रा...


 दिल्ली में यमुना के किनारे लोग अब हॉट एयर बैलून में सवार होकर राष्ट्रीय राजधानी की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकेंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस परियोजना के लिए एक एजेंसी का चयन किया है। लोग हॉट एयर बैलून राइड कर के दिल्ली की सुंदरता को निहार सकेंगे। इससे दिल्ली में ईको-टूरिज्म और रोमांचक मनोरंजनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

इन जगहों पर उपलब्ध होगी सुविधा


यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और यमुना तट पर असिता और बांसेरा कुल चार स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। ऐसे में पर्यटक राजधानी के प्राकृतिक दृश्यों के ईको-टूरिज्म, मनोरंजनात्मक गतिविधियों और अनूठे एरियल दृश्य को देख सकेंगे।

इतने समय के लिए उड़ान का लुत्फ उठा सकेंगे


बैलून के लिए प्रतिदिन चार घंटे की उड़ान की अनुमति होगी। हालांकि, डीडीए आवश्यकतानुसार इस अवधि को बढ़ा भी सकता है। पारदर्शिता और उचित रिकॉर्ड रखने के लिए, टिकटों से प्राप्त आय डीडीए के खाते में जमा की जाएगी।

 

एजेंसी को सौंपी गई जिम्मेदारी


एजेंसी को यह काम तीन साल के लिए सौंपा गया है। इसे अधिकतम 9 साल तक बढ़ाया जा सकता है। बैलून के संचालन के लिए एजेंसी को हर स्थल पर 3600 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध कराई जाएगी। एजेंसी द्वारा दो महीने में कार्य शुरू किया जाएगा।


यमुना नदी के तट पर कई प्रोजक्ट शुरू किए


डीडीए ने यमुना नदी के पुनरुद्धार पर व्यापक रूप से काम किया है। इसके तट पर कई परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। इनमें असिता भी शामिल है। इसके अतिरिक्त सराय काले खां में बांसेरा बैंबू पार्क विकसित किया है। अब इसे 30 हजार से अधिक बांसों, तीन जलाशयों और एक संगीतमय फव्वारे के साथ एक बैम्बू-थीम्ड पार्क में परिवर्तित किया गया है।

 

कीमत को किफायती दर पर शुरू करने की योजना


अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत दिल्ली के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हॉट एयर बैलून की उड़ान की कीमतों को तय करेंगें। लोगों को किफायती दरों पर यह सुविधा प्रदान करने की योजना है। इसका बेहतर तरीके से आंकलन कर शुल्क तय करेंगे।


जयपुर में इतना रुपये का है टिकट


उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों में यह सुविधा मिल रही है। खासकर राजस्थान के जयपुर, महाराष्ट्र लोनावला, गोवा, उत्तर प्रदेश के आगरा, कर्नाटक के हम्पी जैसे शहरों में ये सेवाएं उपलब्ध हैं। अभी जयपुर में हॉट एयर बैलून राइड के लिए प्रति व्यक्ति 12 हजार रुपये से 15 हजार रुपये का टिकट मिलता है। इसके अतिरिक्त हम्पी शहर में 13 हजार रुपये से 25 हजार रुपये प्रति व्यक्ति टिकट मिलता है।




कोई टिप्पणी नहीं