दिल्ली एनसीआर में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। ग्रेटर नोएडा में हुई भीषण बारिश के चलते बेसमेंट तालाब बन चुके हैं। अलग-अलग इलाकों से...
दिल्ली एनसीआर में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। ग्रेटर नोएडा में हुई भीषण बारिश के चलते बेसमेंट तालाब बन चुके हैं। अलग-अलग इलाकों से तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें मोटरसाइकिलें और कारें डूबीं नजर आ रहीं हैं। पानी जमा हो जाने के चलते लोगों को आने-जाने में खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज- 1 सोसाइटी के बेसमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि बेसमेंट में खड़ी गाड़ियां डूब चुकी हैं। अंदर आने का रास्ता न होने के कारण लोगों द्वारा वाहन निकालने में काफी परेशानी हो रही है। एक अन्य तस्वीर इंदिरापुरम की विधायक कॉलोनी के बेसमेंट से सामने आई है। इसमें दिखाई देता है कि बारिश का पानी भरने से वहां खड़ी मोटरसाइकिलें डूब गई हैं।
खबर अपडेट हो रही है...
ليست هناك تعليقات