Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भारी बारिश से दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम, लग गई 15KM लंबी गाड़ियों की लाइन

  दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में रातभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसका सबसे बड़...

 


दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में रातभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसका सबसे बड़ा असर दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिला, जहां 15 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया। बिलासपुर चौक पर 6 घंटे से अधिक समय तक वाहन रेंगते रहे, जिससे यात्री बुरी तरह परेशान हुए। इस दौरान लोगों को घर पहुंचने में काफी देरी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारी जाम के कारण हाईवे पर गाड़ियां रेंगते हुए चल रही थीं। हालांकि, अब जाम कम हो गया है और ट्रैफि संचालन भी ठीक चल रहा हैष

 

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि सिधरावली से लेकर मानेसर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह जाम सिर्फ एक दिशा में नहीं था। खेड़की दौला टोल से लेकर राजीव चौक तक दिल्ली की ओर जाते हुए भी वाहनों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश और सड़कों पर हुए जलभराव ने स्थिति को और भी बदतर बना दिया। हाईवे के साथ-साथ शहर के अंदरूनी इलाकों में भी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। रेलवे रोड, माता रोड, सेक्टर-45 सहित कई जगहों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। सड़कों पर जलभराव के चलते गड्ढे और बाधित दृश्यता ने चालकों की मुश्किलें बढ़ा दीं।

 

बीच रास्ते खराब हुए वाहन, सर्विस रोड पर भी पानी


इतने लंबे जाम और लगातार बारिश के कारण कई ट्रक और गाड़ियां बीच रास्ते में ही खराब हो गईं, जिससे जाम की समस्या और गंभीर हो गई। हाईवे की सर्विस रोड पर भी पानी जमा होने से वैकल्पिक रास्तों का उपयोग भी मुश्किल हो गया था। इस भीषण जाम और जलभराव ने गुरुग्राम की यातायात व्यवस्था की पोल खोल दी है, जिससे यात्रियों को घंटों अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा।




ليست هناك تعليقات