दिल्ली के द्वारका इलाके में एक स्कूल के पास जमीन के अंदर विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड पहुंची। इसके अलावा डीएफएस की टीम ने भी जांच पड़ताल की। हालांकि अभी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को द्वारका के एक निजी स्कूल के पास जमीन के अंदर से धमाके की आवाज आई। इस दौरान वहां लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को मौके पर भेजा। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को दोपहर 2:06 बजे विस्फोट के बारे में कॉल मिली, जिसके बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरू में हमें पता चला कि रोहिणी में एक स्कूल के पास धमाका हुआ है। हमने अपनी टीम को वहां भेजा। हमें पता चला कि सीवेज लाइन में गैस बनने के कारण धमाका हुआ।
हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आवाज बिजली के तार के ग्राउंडिंग (शॉर्ट-सर्किट) से संबंधित समस्या के कारण हुई थी। अधिकारी ने कहा, "हमने बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और अन्य टीमों को घटनास्थल पर भेजा। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें