कहीं राहत तो कहीं आफत… पूरे देश में 9 दिन पहले आया मानसून, उत्तराखंड-हिमाचल के लिए रेड अलर्ट, दिल्ली-NCR में ऐसा रहेगा मौसम



मानसून राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में पहुंच गया है. इस तरह से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आगे बढ़ते हुए पूरे देश को कवर कर लिया है. मानसून ने 9 दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया है. देश में मानसून आने की संभावित तारीख 8 जुलाई होती है. हालांकि दिल्ली में पिछले साल मानसून एक दिन पहले 28 जून को आ गया था.


सैटेलाइट इमेज में भारत के ज्यादातर हिस्सों में बादल नजर आ रहे हैं. नॉर्थ वेस्ट इंडिया और उसके आपस के इलाके ओडिशा, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड में ज्यादा बादल हैं. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, वेस्ट यूपी और दिल्ली एनसीआर में सभी जगह बादल छाए हुए हैं. मानसून टर्फ नॉर्थ में है क्योंकि आज पूरा भारत कवर हो गया है. वैसे इसे ईस्ट वेस्ट टर्फ कहते हैं.


आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 2020 के बाद से यह सबसे जल्दी मानसून है, जिसने पूरे देश को कवर किया है. मानसून आमतौर पर 1 जून तक केरल में शुरू होता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में आ जाता है. इस साल मानसून 24 मई को केरल पहुंचा, जो 2009 के बाद से इसका सबसे पहले आगमन था.


मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में रेड अलर्ट (12 सेंटीमीटर से ज्यादा और तेज बारिश का अनुमान) जारी किया है. वहीं पंजाब, हरियाणा, वेस्ट यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट है. इसके साथ ही ओडिशा और झारखंड के लिए भी रेड अलर्ट है. वेस्ट बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट है.


दिल्ली एनसीआर में आज और कल हल्के से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. दो दिन बाद बहुत हल्की बारिश हो सकती है. बारिश न होने पर उमस होने पर गर्मी ज्यादा महसूस होगी. IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने जानकारी दी, ‘मानसून अब पूरे देश में सक्रिय हो चुका है. इसमें वो क्षेत्र भी शामिल हैं, जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्से, जहां अब तक बारिश नहीं पहुंची थी. आने वाले दिनों में खासतौर पर उत्तर भारत जैसे कि दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. आज ओडिशा और झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जहां, 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने की चेतावनी है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कल के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां बहुत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.


 

इस बार कैसी होगी बारिश?


मानसून सीजन में इस बार बारिश के सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है. उत्तराखंड में बरसात आफत बनकर बरस रही है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आगे भी एक दो दिन में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए मौसम निदेशक ने भी पहाड़ और मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, चंपावत और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन SDRF और स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं. आपदा कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखी जा रही है, जहां, 24 घंटे मॉनिटरिंग करते हुए मिलने वाली सूचनाओं पर क्विक रेस्पॉन्स किया जा रहा है.




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...