दिल्ली में खौफनाक वारदात, बेटे ने अपने ही पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट



दिल्ली के पहाड़गंज में खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है। मामला शुक्रवार को अंबेडकर भवन, आराम बाग के पास का बताया जा रहा है। पहाड़गंज पुलिस को शुक्रवार को ही मामले की जानकारी मिली थी।


चश्मदीदों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भानु प्रताप नाम का शख्स अपने पिता के साथ मारपीट करते हुए देखा गया था। वह उन्हें धक्का देता और छाती और सिर पर पत्थरों वार करता भी नजर आया था।


जानकारी के मुताबिक मारपीट के बाद पीड़ित ने एक स्थानीय क्लिनिक से अपना इलाज करवाया और फिर अपनी बहन को सारी बताई। लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।


परिवारवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका उसके पिता के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। लेकिन एक दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने अपने पिता पर ही हमला कर दिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई।




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...