दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन के चलने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ट्रेन के सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद अब इसे ट्रैक पर आम पब्लिक के लिए दौड़ाने की तैयारी है. यानी, नमो भारत ट्रेन सराय काले खां से मेरठ के बीच जल्द ही चलने वाली है. हाल ही में आई खबरों के अनुसार, जून के अंत तक स्टेशन और रूट का काम पूरा हो जाएगा और जुलाई से इस रूट पर ट्रेन चलने की संभावना है. यह ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर की दूरी महज 45 मिनट में तय करेगी.
ट्रेन संचालन के लिए एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन) ने काम शुरू कर दिया है. न्यू अशोकनगर से सराय काले खां तक के रूट के लिए निरीक्षण हो गया है. जून के अंतिम सप्ताह में मेरठ तक के रूट के लिए भी निरीक्षण का काम पूरा हो जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें