सराय काले खां से मेरठ तक… आखिर कब दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन?



दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन के चलने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ट्रेन के सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद अब इसे ट्रैक पर आम पब्लिक के लिए दौड़ाने की तैयारी है. यानी, नमो भारत ट्रेन सराय काले खां से मेरठ के बीच जल्द ही चलने वाली है. हाल ही में आई खबरों के अनुसार, जून के अंत तक स्टेशन और रूट का काम पूरा हो जाएगा और जुलाई से इस रूट पर ट्रेन चलने की संभावना है. यह ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर की दूरी महज 45 मिनट में तय करेगी.


ट्रेन संचालन के लिए एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन) ने काम शुरू कर दिया है. न्यू अशोकनगर से सराय काले खां तक के रूट के लिए निरीक्षण हो गया है. जून के अंतिम सप्ताह में मेरठ तक के रूट के लिए भी निरीक्षण का काम पूरा हो जाएगा.


जल्द ही पूरे रूट पर दौड़ेगी ट्रेन


जानकारी के मुताबि, पूरे रूट पर जुलाई से ट्रेन को चलाने की तैयारी है. इसी के साथ, नमो भारत का पहला रूट जून के अंत तक पूरी तरह संचालन के लिए तैयार हो जाएगा. इस रूट पर 82 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रेनों का संचालन होगा.


स्टेशन का कार्य अंतिम चरण में


अभी दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के बीच 55 किलोमीटर के ट्रैक पर ट्रेन का संचालन हो रहा है. बचे हुए करीब 27 किलोमीटर के ट्रैक को संचालन के लिए तैयार कर लिया गया है. स्टेशनों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक जुलाई में पूरे रूट पर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. बता दें कि अभी नमो भारत से प्रतिदिन लागभग 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं.


काले खां सबसे बड़ा स्टेशन


सराय काले खां स्टेशन पर काम अंतिम चरण में है. नमो भारत को पूरे रूट पर दौड़ाने के लिए टेस्टिंग और इंस्पेक्शन का काम सफलतापूर्वक चल रहा है. स्टेशन को रेल, बस अड्डे और मेट्रो के साथ-साथ रिंग रोड से जोड़ने का काम एक महीने में पूरा कर लिया जाने का अनुमान है.


सराय काले खां नमो भारत का सबसे बड़ा स्टेशन होगा. यहां दिल्ली-मेरठ के साथ-साथ दिल्ली-करनाल और दिल्ली-गुरुग्राम एसएनबी वाली ट्रेनों का संचालन भी होगा. यात्री संख्या के अनुमान के हिसाब से ही यहां सबसे बड़ा स्टेशन डिजाइन किया गया है.


जनता को क्या होगा फायदा?


नमो भारत ट्रेन सराय काले खां से मेरठ के बीच जल्द ही चलने वाली है. इस ट्रेन के चलने से दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर की दूरी महज 45 मिनट में तय कर ली जायेगी.


समय के बचत के साथ आम किराये में दिल्ली से मेरठ तक कि यात्रा तय की जा सकेगी. एक बार में 600-700 तक यात्री यात्रा कर पायेंगे और ट्रेन हर 15 मिनट पर उपलब्ध होगी.




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...