दिल्ली में कम्युनिटी सेंटर के स्विमिंग पूल में डूबा बच्चा, AAP ने साधा मेयर पर निशाना


उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कम्युनिटी सेंटर के एक स्विमिंग पूल में शुक्रवार दोपहर छह साल का एक बच्चा पर डूब गया. बच्चे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर नियम के मेयर राजा इकबाल सिंह को घेरा है.


दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि एक दुखद घटना हुई. पीतमपुरा में दिल्ली नगर निगम के कम्युनिटी सेंटर के एक स्विमिंग पूल में एक छल साल का बच्चा स्विमिंग करने करने गया था, लेकिन बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चे को अच्छे से स्विमिंग आती थी. सवाल उठता है कि क्या वहां सेफ्टी के लिए कुछ नहीं था. तीन से चार मिनट बच्चे को पानी से बाहर निकलने में लग गए.


‘पीतमपुरा सीएम की विधानसभा में आता है’


अंकुश नारंग ने कहा कि क्या दिल्ली नगर निगम ने वहां सेफ्टी मेजर चेक किया. जो वहां लाइफ गार्ड हैं. क्या वो सही हैं. अगर कोई डूबता है तो क्या वो उनको बचा सकते हैं. पीतमपुरा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा में आता है. जहां हादसा हुआ, वहां सेफ्टी मेजर का क्यों जायजा नहीं लिया गया.


AAP का सवाल हदसे के बाद क्या किया गया


दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष ने कहा कि मेयर राजा इकबाल सिंह और सीएम ने अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहां कोई जायजा नहीं लिया है. नेता विपक्ष ने कहा कि जहां सेफ्टी मेजर का उल्लंघन हुआ, वहां उन्होंने क्या एक्शन लिया. आम आदमी पार्टी का सवाल है इस हादसे के बाद क्या किया गया. आम आदमी पार्टी यह जानना चाहती है कि आगे ऐसा न हो इसके लिए एमसीडी क्या करने जा रही है.




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...