दिल्ली, 07 मई 2025 : अखिल भारतीय गुर्जर महासभा 25 मई को दिल्ली के कोटला स्थित गुर्जर भवन में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित करेगी। पूर्व मंत...
दिल्ली, 07 मई 2025:
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा 25 मई को दिल्ली के कोटला स्थित गुर्जर भवन में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित करेगी। पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली के निर्वाचित गुर्जर विधायक, आईएएस, आईपीएस और समाज के प्रबुद्ध जनों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रचार, आमंत्रण और जलपान की जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों को सौंप दी गई है। समारोह का उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को सम्मान देकर समाज में प्रेरणा का माहौल बनाना है।
बैठक के दौरान महासभा ने भारतीय वायुसेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए भारत सरकार का धन्यवाद भी किया। अशोक भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज देशहित में सदैव तत्पर है।
इस बैठक में हरिश्चंद्र भाटी, जिलेसिंह कपसिया, राजपाल कसाना, महावीर सिंह रोसा, डिब्लू सिंह मुंडल, ब्रह्मसिंह नागर, ब्रजवीर प्रमुख, तिलक राम पवार, रामकेश चपराना, विपिन प्रधान, सुनील भाटी, गोपाल चौधरी, अंकित भाटी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ليست هناك تعليقات