Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में कार की टक्कर से भाजपा नेता का बेटा घायल

भरथना/इटावा, 28 अप्रैल 2025:  भरथना-ऊसराहार मार्ग पर भोली चौराहा के पास शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक कार की टक्कर से बाइक सवार युवक आदित्य ...




भरथना/इटावा, 28 अप्रैल 2025: भरथना-ऊसराहार मार्ग पर भोली चौराहा के पास शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक कार की टक्कर से बाइक सवार युवक आदित्य (20) घायल हो गया। आदित्य भरथना प्रथम के भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रताप बंटू गौर का पुत्र है। वह बाइक से पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप जा रहा था।


ऊसराहार की ओर से आ रही कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए अचानक पेट्रोल पंप की ओर मोड़ दिया, जिससे बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में आदित्य के घुटनों से खून निकलने लगा, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में राहगीर और ग्रामीण एकत्र हो गए।




कार चालक पंकज, जो जिला मैनपुरी का निवासी है, ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों को छोड़ने बकेवर की ओर जा रहा था। हादसे में कार और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। कार में सवार महिलाएं हादसे से सहम गईं। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों वाहनों को थाने ले जाया गया।





ليست هناك تعليقات