Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अवैध शराब पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश पर 18.75 लाख की शराब नष्ट

   नोएडा: थाना सेक्टर-49 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आबकारी अधिनियम से जुड़े 38 मामलों में जब्त करीब 2500 लीटर अवैध शराब को बुलडोजर से नष्...

  



नोएडा: थाना सेक्टर-49 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आबकारी अधिनियम से जुड़े 38 मामलों में जब्त करीब 2500 लीटर अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट कर जमीन में दफना दिया। नष्ट की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है।




यह कार्रवाई 19 अप्रैल 2025 को डीसीपी नोएडा के निर्देशन में एसीपी-3 और थाना सेक्टर-49 के एसएचओ की मौजूदगी में की गई। शराब की बोतलों पर पहले जेसीबी चलाकर उन्हें नष्ट किया गया, फिर गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबा दिया गया।




यह कदम गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'माल निरस्तीकरण अभियान' के तहत उठाया गया है। इससे पहले भी जनपद में लाखों लीटर जब्त अवैध शराब को इसी तरह नष्ट किया जा चुका है।




ليست هناك تعليقات