Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

राम मनोहर लोहिया पार्क में यज्ञ और योगाभ्यास कराया

 ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद के राममनोहर लोहिया पार्क में मंगलवार को आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर पतंजलि योग संस्थान की ओर से यज्ञ क...


 ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद के राममनोहर लोहिया पार्क में मंगलवार को आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर पतंजलि योग संस्थान की ओर से यज्ञ कराया गया। इस मौके पर यज्ञ और योगाभ्यास किया गया, जिसमें आचार्य के आदर्शों को याद किया गया। यज्ञ का संचालन मास्टर विजेंद्र आर्य ने किया। आर्य समाज समर्पण शोध संस्थान के मंत्री सुरेश आर्य ने सभी लोगों को जनेऊ धारण करवाया और सनातन संस्कृति को बचाने और आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में औषधीय पौधे भी बांटे गए, ताकि लोग आयुर्वेदिक पौधों का महत्व समझें। इस मौके पर देवव्रत कुंडू, सुरेंद्र कुमार, अजयपाल बिधूड़ी सहित अन्य लोग शामिल हुए।




ليست هناك تعليقات