Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

ट्रांस हिंडन जोन में 47 दरोगा के कार्यक्षेत्र बदले

  ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांस हिंडन जोन में 47 दरोगा के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। डीसीपी निमिष पाटील ने खाली 11 चौकियों पर प्रभार...

 


ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांस हिंडन जोन में 47 दरोगा के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। डीसीपी निमिष पाटील ने खाली 11 चौकियों पर प्रभारी तैनात करने के साथ ही दो चौकियों के प्रभारी बदले हैं। बाकी के थानों में बदलाव किया गया है। हर्षमणि तिवारी को इंदिरापुरम थाना की अभयखंड चौकी, अलका को प्रह्लादगढ़ी चौकी व मंगल सिंह को कनावनी चौकी, धर्मवीर सिंह को थाना साहिबाबाद की शनि चौक चौकी व विपिन कुमार को सिटी फॉरेस्ट चौकी, इंद्रेश कुमार को थाना टीला मोड़ की कस्बा चौकी व प्रमोद कुमार शर्मा को फर्रुखनगर चौकी, शुभम यादव को थाना लिंक रोड की रेलवे रोड चौकी व धर्मेंद्र कुमार को बृज विहार चौकी, मुकेश कुमार को थाना शालीमार गार्डन के करनगेट हल्का, कुलदीप कुमार को डीएलएफ हल्का व राजीव कुमार को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 हल्का और कोमल सिंह को खोड़ा थाना की प्रगति विहार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।




 

ليست هناك تعليقات