Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

छात्रों ने तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली

 मोदीनगर। काकोरी एक्सन की 100 वीं वर्षगांठ के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स इंटर कॉलेज के छात्र...



 मोदीनगर। काकोरी एक्सन की 100 वीं वर्षगांठ के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स इंटर कॉलेज के छात्रों ने साइकिल तिरंगा रैली निकाली। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.सतीश चंद्र अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवााना किया। रैली कॉलेज परिसर से शुरु होकर दिल्ली मेरठ मार्ग से होते हुए बस स्टैण्ड़,रेलवे रोड,मोदी मंदिर,तरंग रोड,गुरुद्वारा रोड,आदर्श नगर कॉलोनी व राज चौपले से एनसीसी वाहिनी के कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान साइकिल रैली में सभी छात्रों ने लोगों से आजादी की 79 वीं वर्षगांठ पर लोगों से अपने घरों ,प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा फहराने की अपील की।

एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने सभी का स्वागत किया।




ليست هناك تعليقات