Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

खेल : ऑस्ट्रेलिया ने भारत ए का सफाया किया

 टी-20 सीरीज मैकॉय (ऑस्ट्रेलिया), एजेंसी। सियाना जिंजर (17 नाबाद, 16/4) के ऑलराउंड खेल से ऑस्ट्रेलिया ए ने रविवार को तीसरे महिला टी-20 मुकाब...


 टी-20 सीरीज मैकॉय (ऑस्ट्रेलिया), एजेंसी। सियाना जिंजर (17 नाबाद, 16/4) के ऑलराउंड खेल से ऑस्ट्रेलिया ए ने रविवार को तीसरे महिला टी-20 मुकाबले में भारत ए को चार रन से पराजित किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ए ने तीन अनधिकृत टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ए का 3-0 से सफाया किया। राधा यादव की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। भारतीय टीम 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाई। अंतिम छह गेंदों में टीम को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे लेकिन भारतीय टीम 10 रन ही बना पाई।

शेफाली ने 41, मिन्नू मनी ने 30, राघवी विष्ट ने 25 और प्रेमा रावत ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। इससे पहले प्रेमा (24/3) और राधा (31/3) ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 144 रन पर रोक दिया। मैडलिन पेन्ना ने सर्वाधिक 39, एलिसा हीली ने 27 और अनिका ने 22 रन का योगदान दिया।




 

ليست هناك تعليقات