मध्य प्रदेश के उज्जैन में इन दिनों एक आंगनवाड़ी चर्चा में है. इस आंगनवाड़ी के चर्चा में बने रहने का कारण यहां होने वाली पढ़ाई या भोजन नहीं ...
मध्य प्रदेश के उज्जैन में इन दिनों एक आंगनवाड़ी चर्चा में है. इस आंगनवाड़ी के चर्चा में बने रहने का कारण यहां होने वाली पढ़ाई या भोजन नहीं है. बल्कि, ये इसीलिए सुर्खियों में है क्योंकि यहां पढ़ने आने वाले बच्चों से ज्यादा तो आंगनवाड़ी में सांप नजर आते हैं. स्थिति यह है कि कभी-कभी तो आंगनवाड़ी का दरवाजा खुलते ही नागराज के दर्शन हो जाते हैं और डर के कारण आंगनवाड़ी की छुट्टी तक कर दी जाती है.
शहर के वार्ड नंबर-16 नगरकोट माता मंदिर के पास आदर्श आंगनवाड़ी लगाई जाती है. इस आंगनवाड़ी में काम करने वालीं ज्योत्सना दीक्षित के साथ ही प्रीति गौड़ और सरस्वती आठिया का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आंगनवाड़ी में सांप के कारण काफी दहशत फैली हुई है. बताया कि आंगनवाड़ी के कमरों में सांप ही सांप घूमते रहते हैं. स्थिति यह है कि इन सांपों के कारण बच्चों को आंगनवाड़ी में बैठना और पढ़ाई करवाना तक जानलेवा बना हुआ है.
आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता प्रतिदिन आंगनवाड़ी लगाने के लिए यहां पहुंचती तो हैं, लेकिन जब उन्हें दरवाजा खोलते ही सांप दिखाई देते हैं तो फिर आंगनवाड़ी का ताला लगाकर छुट्टी कर दी जाती है.
अधिकारी को दी जा चुकी है शिकायत
बताया जा रहा है कि आंगनवाड़ी में सांप निकलने की शिकायत 4 अगस्त को ही महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को की जा चुकी है. लेकिन 10 दिन बीतने के बावजूद भी विभाग द्वारा अब तक ऐसी कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे कि आंगनवाड़ी में घूम रहे सांपों कि इस समस्या को हल किया जा सके.
तो कौन होगा इसका जिम्मेदार?
इस आदर्श आंगनवाड़ी मे लगभग 50 से अधिक बच्चे प्रतिदिन आते हैं. आंगनवाड़ी के कमरों के साथ ही बाहर के क्षेत्र में भी सांपों को घूमते हुए देखा जा सकता है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भले ही महिला एवं बाल विकास अधिकारी को इस बारे में शिकायत कर दी हो, लेकिन अगर आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों के साथ सांप काटने जैसी कोई अनहोनी घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है.
तो क्षेत्र से बंद हो जाएगी आंगनवाड़ी
आंगनवाड़ी में सांप के निकलने की बात किसी से भी छुपी हुई नहीं है. आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता जहां इस बारे में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को शिकायत किए जाने की बात कह रहे हैं. वही आंगनवाड़ी में पढ़ने आने वाले बच्चों के माता-पिता भी सुरक्षित स्थान पर ही आंगनबाड़ी का संचालन करने की बात कह चुके है जिसके लिए उन्होंने भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कई बार शिकायत की है.
ليست هناك تعليقات