79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर-63 स्थित एसजेएम हॉस्पिटल में ध्वजारोहण समारोह बड़े उत्साह और सम्मान के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्...
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर-63 स्थित एसजेएम हॉस्पिटल में ध्वजारोहण समारोह बड़े उत्साह और सम्मान के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ. पुष्पा कॉल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हॉर्टिकल्चर विभाग के निदेशक उपस्थित रहे। बारिश के बावजूद डॉक्टरों, स्टाफ और अतिथियों ने देशभक्ति के जज़्बे के साथ झंडा फहराने का आनंद लिया।
कार्यक्रम में डॉ. दीपिका नेगी, डॉ. पी.के. झा, डॉ. विनोद भट्ट, डॉ. अमित अग्रवाल सहित हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहे। इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की झलक और भारत की ओर से दिए गए कड़े जवाब को मंचन के रूप में प्रस्तुत किया गया।
डॉ. पुष्पा कॉल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 100 प्रतिशत सफल रहा और आतंकियों को कड़ा सबक मिला है। उन्होंने कहा, “देश आज सुरक्षित है और भविष्य में आतंकी ऐसी जुर्रत करने से पहले सौ बार सोचेंगे।” अंत में उन्होंने देशवासियों से स्वास्थ्य, परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा का ध्यान रखने का आह्वान किया।
ليست هناك تعليقات