Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

चलते-चलते : तकनीक 30

 ग्रोक से यूजर की उम्र पता लगाने की तैयारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स खुद के एक्सएआई टूल ‘ग्रोक का उपयोग करके यूजर्स की उम्र की पुष्टि करने...


 ग्रोक से यूजर की उम्र पता लगाने की तैयारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स खुद के एक्सएआई टूल ‘ग्रोक का उपयोग करके यूजर्स की उम्र की पुष्टि करने की योजना बना रहा है। यह कदम ब्रिटेन के नए ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट के तहत उठाया जा रहा है, जिसमें सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को बच्चों को हानिकारक और उम्र-अनुपयुक्त कंटेंट से बचाने के लिए सख्त नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। एक्स अब एक इन-स्ट्रीम सेल्फी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर को अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। इस प्रक्रिया से केवल सत्यापित वयस्कों (18 ) को संवेदनशील कंटेंट तक पहुंच की अनुमति दी जाएगी।

हालांकि एक्स ने पहले इन नियमों का विरोध करते हुए इन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताया था, लेकिन अब प्लेटफॉर्म ने संकेत दिया है कि कानून का पालन करना जरूरी हो गया है। इसके अलावा, अन्य देशों में भी इसी तरह की नियमावली बनने की संभावना है, जिससे एक्सको वैश्विक स्तर पर उम्र की जांच की व्यवस्था करनी ही पड़ेगी। --------------------------- तीन डिस्प्ले वाली होगी एप्पल वॉच अल्ट्रा टेक दिग्गज एप्पल इस साल सितंबर में अपने एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले वॉच के डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, नई वॉच में 422 x 514 पिक्सल रेजोल्यूशन का डिस्प्ले मिल सकता है, जो मौजूदा अल्ट्रा 2 से थोड़ा बड़ा है। यह स्क्रीन बेजल को पतला कर के दी जा सकती है। वॉच का केस साइज पहले जैसा ही रह सकता है। अल्ट्रा 3 में सेहत और कनेक्टिविटी से जुड़े कई नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी, नई तेज और चमकदार स्क्रीन, नई चिप और हाई ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। ----------------------------------




ليست هناك تعليقات