फर्जी कॉल सेंटर के जरिये अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से कर रहे थे ठगी -सीबीआई ने नासिक के एक रिसॉर्ट में 5 लोगों को गिरफ्तार किया -करोड़ों...
फर्जी कॉल सेंटर के जरिये अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से कर रहे थे ठगी -सीबीआई ने नासिक के एक रिसॉर्ट में 5 लोगों को गिरफ्तार किया -करोड़ों की नगदी, 7 लग्जारी कारें और उपहार वाउचर बरामद नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीआई ने महाराष्ट्र के नासिक में एक फर्जी अमेजन तकनीकी सहायता केंद्र का भंडाफोड़ किया है। एक रिसॉर्ट में चल रहे इस कॉल सेंटर से पांच धोखेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। ये साइबर अपराधी अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों को निशाना बना रहे थे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के अनुसार, इस अवैध कॉल सेंटर का संचालन मुंबई के छह लोग कर रहे थे।
इन सभी का नाम एफआईआर में आरोपी के रूप में दर्ज है। एक अन्य अज्ञात व्यक्ति बैंक अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश रच रहा था। आरोपियों ने नासिक के इगतपुरी स्थित रेन फॉरेस्ट रिसॉर्ट में फर्जी अमेजन सपोर्ट सर्विसेज कॉल सेंटर स्थापित किया। आरोपी कॉल सेंटर से फिशिंग कॉल कर नकली पहचान के जरिये वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि साइबर आपराधिक नेटवर्क ने अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को धोखाधड़ी के जरिए ठगा। इसमें 60 ऑपरेटर विभिन्न जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्हें अवैध कॉल सेंटर चलाने और उपहार कार्ड व क्रिप्टोकरेंसी के जरिए अपराध की आय प्राप्त करने के लिए कॉलर, सत्यापनकर्ता एवं क्लोजर के रूप में भर्ती किया गया था। तलाशी के दौरान, सीबीआई को पता चला कि कॉल सेंटर में 62 कर्मचारी काम कर रहे थे और विदेशी नागरिकों को ठगने की प्रक्रिया में शामिल थे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एफआईआर में नामजद पांच आरोपियों विशाल यादव, शहबाज, दुर्गेश, अभय उर्फ राजा और समीर उर्फ सोहेल कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर र्फर्जी अमेजन सपोर्ट सर्विसेज कॉल सेंटर स्थापित कर लोगों को ठगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीआई को छापे के दौरान 44 लैपटॉप और 71 मोबाइल फोन में डिजिटल और भौतिक साक्ष्यों का एक बड़ा भंडार मिला। तलाशी के दौरान 1.20 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी, 500 ग्राम सोना और एक-एक करोड़ रुपये मूल्य की सात लग्जरी कारें, क्रिप्टोकरेंसी में लगभग 5000 अमेरिकी डॉलर के लेनदेन और 2000 कनाडाई डॉलर (1.26 लाख रुपये) मूल्य के उपहार वाउचर भी बरामद किए गए।
ليست هناك تعليقات