Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

संपादित - डीपीएस वसंत कुंज में ‘उत्सर्ग के जरिए शहीदों को नमन

 डीपीएस वसंत कुंज में वार्षिक उत्सव 'उत्सर्ग' आयोजित नोट- फोटो के साथ सार समाचार में लगाएं नई दिल्ली। दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज...


 डीपीएस वसंत कुंज में वार्षिक उत्सव 'उत्सर्ग' आयोजित नोट- फोटो के साथ सार समाचार में लगाएं नई दिल्ली। दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज में वार्षिक उत्सव ‘उत्सर्ग–शौर्य की गौरव गाथा का आयोजन भारतीय सेना के साहस और बलिदान को समर्पित रहा। मुख्य अतिथि पद्म भूषण बी.के. चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल जुबिन भटनागर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। जयतु जननी स्तुतिगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य आकर्षण रही नृत्य नाटिका ‘उत्सर्ग, जिसमें 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या दीप्ति वोहरा ने अतिथियों का स्वागत किया। समापन उप-प्रधानाचार्या अर्चना मलिक के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।




 

ليست هناك تعليقات