गाजियाबाद, संवाददाता। मध्य प्रदेश में आयोजित जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में जिले के भाविन जोशी यूपी की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए...
गाजियाबाद, संवाददाता। मध्य प्रदेश में आयोजित जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में जिले के भाविन जोशी यूपी की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप स्कोरर बने। भाविन जोशी ने पूरे टूर्नामेंट में 12 गोल किए। गाजियाबाद फुटबॉल संघ के सचिव हेमंत पवार ने बताया कि प्रदेश के बालाघाट में 26 से 5 अगस्त तक जूनियर नेशनल चैंपियनशिप बीसी राय ट्रॉफी का आयोजन हुआ था, जिसमें यूपी ने असम को फाइनल में हराकर खिताब जीता। यूपी की तरफ से जिले के भाविन जोशी फाइनल में दो गोल करने के साथ पूरे टूर्नामेंट में कुल 12 गोल कर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने।
उन्होंने इस उपलब्धि से जिले का मान बढ़ाया है।
ليست هناك تعليقات