भरथना/इटावा : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भरथना के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी काव्या सी को ज्ञापन सौंपकर कस्बे के मोहल्ला मोतीग...
भरथना/इटावा : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भरथना के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी काव्या सी को ज्ञापन सौंपकर कस्बे के मोहल्ला मोतीगंज स्थित पाली बम्बा पुलिया से ओवरब्रिज की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग की समस्या का समाधान कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि पानी की पाइपलाइन बिछाने के कारण मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी चौड़ाई भी कम है। यहां से स्कूली वाहन समेत कई बड़े और छोटे वाहन रोजाना गुजरते हैं, जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है। पुलिया की टूटी हुई बाउंड्री वॉल दुर्घटना की आशंका बढ़ा रही है। एसडीएम ने मौके का निरीक्षण कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
ليست هناك تعليقات