भरथना/इटावा, 2 अगस्त 2025 — भरथना तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान अपर आयुक्त पूनम जैन ने पहुंचकर फरियादियों की समस...
भरथना/इटावा, 2 अगस्त 2025 —
भरथना तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान अपर आयुक्त पूनम जैन ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
समाधान दिवस के दौरान एक संवेदनशील मामला सामने आया, जिसमें भरथना निवासी प्रेमी युगल दीपेंद्र उर्फ दीपक और मधु की जहरीला पदार्थ सेवन से हुई मौत पर मृतक के पिता बाबूराम ने न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने युवती के परिजनों पर धमकी देने और अनुचित दबाव डालने का आरोप लगाया, जिससे मजबूर होकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। बाबूराम ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
अन्य शिकायतों में कुर्रा के सत्यनारायण ने खेत की मेड़ तोड़ने, कुशगवां के महेश चंद्र ने क्षतिग्रस्त नाली निर्माण, दीक्षतान मोहल्ला निवासी अखिलेश कुमार ने कॉलोनी का पानी खेत में जाने से रोकने तथा नगला खुमान निवासी प्रमोद कुमार ने चकरोड पर अवैध कब्जा रोकने की मांग की।
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव, सीओ अतुल प्रधान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ليست هناك تعليقات