Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश

पटना में गोपाल खेमका मर्डर केस को लेकर बिहार सरकार एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर बैठक की. सीएम ने कहा कि अप...


पटना में गोपाल खेमका मर्डर केस को लेकर बिहार सरकार एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर बैठक की. सीएम ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां इस मामले को लेकर जेडीयू और बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की सरकार में न कोई कानून व्यवस्था है और न ही कोई सुरक्षा है. इसके शासन में सिर्फ गुंडाराज है.


नीतीश कुमार ने की बैठक


सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अपराधी को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इसके आगे उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए. उन्होंने पुलिस को इस मामले में पूरी मुस्तैदी और कड़ाई के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं.


बीजेपी का मॉडल, गुंडाराज- कांग्रेस


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का मॉडल एक गुंडा राज है. यहां पर न तो कोई कानून है और न ही कोई व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी एनडीए सरकार कानून-व्यवस्था में सुधार का ढोल पीटने का एक भी मौका नहीं छोड़ती. जबकि सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि एनडीए के शासनकाल में करीब 65,000 लोगों की हत्या हो चुकी है. खेड़ा ने कहा कि सच तो यह है कि मुख्यमंत्री हर दिन हो रही इस तरह की हत्याओं को सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखती रहती है.


बीजेपी को लोगों की जान की परवाह नहीं


पवन खेड़ा ने गोपाल मर्डर केस का जिक्र करते हुए कहा कि अब पटना के पॉश गांधी मैदान इलाके में व्यापारी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या के बाद ये साफ है कि बीजेपी के राज में सुरक्षा एक मिथक बन चुकी है. उन्होंने कहा कि चाहे आपके पास पैसा हो या ताकत, लेकिन ये कुछ भी आपको सुरक्षित नहीं रख सकता. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर स्पष्ट रूप से कहे तो बीजेपी को लोगों की जान की कोई कद्र नहीं है. उसे सिर्फ नकली सुर्खियों की भूख हैं.


दरअसल, पटना के प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की उनकी ही घर के पास हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने खेमका को सिर पर गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लगातार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है. सात साल पहले गोपाल खेमके के बेटे गुंजन खेमके की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. गोली गुंजन के सिर और सीने में लगी थी.




ليست هناك تعليقات