शनिवार, 21 जून 2025

बस से 31 लाख की चोरी मामले में बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, 24 लाख रुपये बरामद

 


गाजियाबाद, 21 जून 2025:


थाना लिंकरोड पुलिस ने कौशांबी बस स्टैंड से बस के अंदर 31.10 लाख रुपये चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 24.01 लाख रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।



पीड़ित हसमुखपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका मुनीम अजयभारथी 17 जून को बरेली से नगद राशि लेकर बस द्वारा कौशांबी, गाजियाबाद आ रहा था, जहां बस से बैग चोरी हो गया। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गुजरात से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर गिरफ्तार कर लिया।




मुख्य आरोपी अशोक कुमार उर्फ विशाल ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मुनीम अजयभारथी को पहले से जानता था और जानबूझकर उसी बस में सवार हुआ। उसने अपने तीन साथियों भावेशभाई, विष्णुजी उर्फ ढोलो और रोहन के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची और अजयभारथी के सो जाने पर रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी गुजरात के गांधीनगर और मेहसाणा जिले के निवासी हैं। पुलिस अन्य राज्यों से उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।





लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ