Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

यूपी बोर्ड परीक्षा में आदर्श जनता इंटर कॉलेज और बालोदय इंटर कॉलेज के छात्रों ने किया शत प्रतिशत प्रदर्शन

भरथना/इटावा: यूपी बोर्ड के घोषित परीक्षाफल में आदर्श जनता इंटर कॉलेज भैंसाई भरथना और बालोदय इंटर कॉलेज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।...




भरथना/इटावा: यूपी बोर्ड के घोषित परीक्षाफल में आदर्श जनता इंटर कॉलेज भैंसाई भरथना और बालोदय इंटर कॉलेज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आदर्श जनता इंटर कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, जिसमें हाईस्कूल के छात्र आर्यन, अभि, शिवानी, खुशी और इंटरमीडिएट की छात्रा सोनम बानो, खुशबू, छवि, शिवांश ने अच्छे अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव और प्रधानाचार्य पंकज यादव ने सभी मेधावी छात्रों का सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।




बालोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित प्रताप श्रीवास्तव ने भी उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सराहना की, जिनमें समीक्षा, याचना और नित्या ने टॉप तीन में स्थान पाया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में विद्यालय ने शानदार परिणाम हासिल किया, जिसमें हाईस्कूल का परीक्षाफल 95% और इंटरमीडिएट का 75% रहा। विद्यालय के प्रबंधक आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव और संतोष श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई दी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।







ليست هناك تعليقات