Two women accused the secretary of sexual exploitation in Banda and complained to the police बांदा जिले में एक समाजसेवी संगठन से जुड़ीं दो म...
Two women accused the secretary of sexual exploitation in Banda and complained to the police
बांदा जिले में एक समाजसेवी संगठन से जुड़ीं दो महिलाओं ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर संगठन के सचिव पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
दोनों महिलाओं ने संगठन के पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। शिकायत की प्रतियां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, डीआईजी व पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी गई हैं।
चित्रकूट की मूल निवासी एक महिला ने बताया कि वह जिले में संचालित एक समाजसेवी संगठन में सामुदायिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही थीं। इसी दौरान सचिव ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
महिला का आरोप है कि सचिव ने इसका फायदा उठाकर उसके नाम से एक सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराया।
महिला ने यह भी कहा कि सचिव उसके कुछ अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए उसे धमकी देता था, जिससे वह उसे अपमानित कर नौकरी से निकालने की कोशिश कर रहा था।
दूसरी महिला, जो संगठन की जिलाध्यक्ष हैं, ने भी सचिव पर मानदेय में कटौती और उड़ीसा ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
दोनों महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से पूरे प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
ليست هناك تعليقات