दिल्ली में मर्डर, सूटेकस में भरी लाश, हापुड़ में फेंका… 500 CCTV फुटेज खंगाल कातिल प्रेमी तक पहुंची पुलिस
दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 30 मई की सुबह एक सूटकेश में अज्ञात महिला का शव मिला था. जिसकी पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी युवती नीलेश (उम्र 25)के रुप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में उसके प्रेमी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सतेंद्र यादव का मृतक नीलेश से 5 लाख रुपए का लेनदेन भी जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसके अलावा सतेंद्र को नीलेश पर अवैध संबंधों को लेकर शक भी हो गया था. जिसके बाद सत्येंद्र ने उसे चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
इसके बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में शव को बंद कर दिया. सूटकेस में बंद शव को गाड़ी में रखकर दिल्ली से चलकरहापुड़ के पिलखुवा कोतवाली अंतर्गत एक रजवाहे में फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि सामान बरामद किए हैं.
गुस्से में आकर सतेंद्र ने चुनरी से नीलेश का गला घोंट दिया. नीलेश की मौत होने के बाद सतेंद्र ने उसका शव सूटकेस में भर दिया और रात होने का इंतजार करने लगा. रात के लगभग 9 बजे सतेंद्र ने अपना फोन बंद किया और सूटकेस को खींचकर बाहर गली में खडी अपनी कार तक ले गया. रास्ते में उसने नीलेश का मोबाइल गाजीपुर के पास गंदे नाले में तोडकर फेंक दिया. इसके बाद वह दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ चल दिया. इस रास्ते पर में पहले भी कई बार जा चुका था. टोल बचाने के लिए छिजारसी टोल से पहले राजवाहे की पटरी से होकर जाता था. जहां पर काफी सुनसान जगह थी. आसपास एकांत होने पर उसने अपनी गाड़ी की डिगी से सूटकेश निकालकर रजवाहे मे फेंक दिया था.
लेबल: दिल्ली / एनसीआर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ