गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर दो माह से चली आ रही खींचतान मंगलवार को खत्म होने की उम्मीद है। ...
गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर दो माह से चली आ रही खींचतान मंगलवार को खत्म होने की उम्मीद है। दोनों पदों के लिए चुनाव के साथ नतीजे भी दोपहर बाद तक घोषित कर दिए जाएंगे। निगम आयुक्त ने मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए बैठक बुलाई है। बैठक में दो माह से अंडरग्राउंड 20 पार्षद पहली बाद दिखाई देंगे। दोनों पदों के चुनाव को लेकर भाजपा और निर्दलीय पक्ष की तरफ से उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक वार्ड 12 के निर्दलीय प्रवीण यादव और वार्ड दो से रीमा दीपक चौहान के नाम पर सहमति बन गई है। वहीं, निर्दलीय पार्षदों में भी एक महिला पार्षद का नाम है। हालांकि, उनकी तरफ से नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह साढे 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चुनाव प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान पार्षद बैलेट पेपर से अपना वोट डालेंगे। मतदान के तुरंत बाद गिनती की जाएगी और सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे
निर्दलीय ग्रुप ने अंतिम फैसला केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत पर छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक मेयर को अब भाजपा में शामिल किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को ही खुलासा होगा। दो निर्दलीय पार्षदों के संपर्क में होने का दावा किया गया है। भाजपा का दावा है कि निर्दलीय ग्रुप के दो पार्षद उनके संपर्क में है। बता दें कि दोनों पदों के चुनाव के लिए 20 में से बैठक में 14 पार्षदों का होना जरूरी है। भाजपा के पास 12 ही पार्षद हैं, जबकि निर्दलीय ग्रुप के पास आठ पार्षद हैं।
गुरुग्राम में भी 11 अगस्त को हो सकते हैं चुनाव
मानेसर नगर निगम चुनाव के तुरंत बाद गुरुग्राम नगर निगम में भी दोनों पदों को लेकर चुनाव हो सकते हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने 11 अगस्त को वित्त एंव संविदा कमेटी की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 11 अगस्त को ही सरकार दोनों पदों के चुनाव करवा सकती है। हालांकि, नगर निगम गुरुग्राम में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है। इस कारण बिना चुनाव ही बैठक में ही नामों पर सहमति जताई जा सकती है। गुरुग्राम में दोनों पदों के लिए अनूप सिंह, दलीप साहनी, रेखा सैनी, कुलदीप यादव, आरती यादव के नामों की चर्चा चल रही है।
ليست هناك تعليقات