जसवंतनगर (इटावा) में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत एवं सदस्यता अभियान सिसहाट अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या ...
जसवंतनगर (इटावा) में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत एवं सदस्यता अभियान सिसहाट अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने सदस्यता ग्रहण की और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भोले बाबा ने की, जबकि संचालन तहसील महासचिव मुन्नेश सिंह ने किया। पंचायत में जिला महासचिव चंद्रदीप, युवा जिला अध्यक्ष शैलम सिंह, नगर अध्यक्ष जोजी, तहसील उपाध्यक्ष मनोज कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष कर्मवीर उर्फ इलू, पवन कुमार, प्रेमवीर कुमार, ग्राम अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ने की अपील की। सभा में जय जवान, जय किसान के नारे गूंजे।
कोई टिप्पणी नहीं