दैनिक सरोकार ! ऋषभ देव शर्मा _
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देश और मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को जिले के 13 स्थानों, विशेष रूप से अस्पतालों में मॉक ड्रिल और सुरक्षा निरीक्षण किया गया।
अग्निकांड से सुरक्षा के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया गया और संबंधित भवनों में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच कर उन्हें कार्यशील रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान इवैक्युएशन ड्रिल भी कराई गई।
जिन स्थानों पर यह गतिविधियां की गईं, उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-110, जेआर चौधरी हॉस्पिटल नंगला चरनदास, सरस्वती दालचन्द कन्या इंटर कॉलेज बिलासपुर, रेडिशन ब्लू होटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, विनायक हॉस्पिटल, मानस हॉस्पिटल, तिरुपति आई हॉस्पिटल, सवाई सूट्स, यथार्थ हॉस्पिटल, कैलाश हॉस्पिटल, वृंदावन हॉस्पिटल और प्रूडेंट हॉस्पिटल शामिल हैं।
अधिकारियों ने जनहित में फायर सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ