गाजियाबाद : संजयनगर निवासियों ने गुरूवार को छठ पूजा के लिए बनाएं गए घाट पर महिलाओं ने पर्व धूमधाम से मनाया। महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया।
कार्यक्रम में छठ पूजा समिति के पदाधिकारी अमरजीत सिंह ने कहा कि छठ के व्रत में छठी माता की पूजा की जाती है और सूर्य देव की उपासना की जाती है। प्राचीन समय से ही मान्यता है कि जिस मनोकामना के साथ छठ का व्रत रखा जाता है। छठी माता उसे जरूर पूरा करती है।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा नदी, तालाब के घाट पर की जाती है। लेकिन यहां प्रत्येक वर्ष वैकल्पिक घाट पर ही पूजा की जा रही है। महिलाएं निर्जला व्रत करके शाम के समय सूर्य को अर्ध्य देती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद पीयूष गुप्ता, अमित गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, प्रभु नाथ गुप्ता, सियाराम यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता व अन्य पूर्वांचल समाज के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ